*भोपाल*
![]() |
*आज गैस राहत अधिवक्ता प्रकोष्ठ में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री रवि कुमार पंडित स्थापक जी की निगरानी में व सहायक चुनाव अधिकारी सपना* *चौधरी ,मीरा चरार सपना नागवंशी , उमर पशा रफीक खान, मनीष साहू , पूर्व सचिव मधाव मालवीय अब्बास हुसैन, नामांकन जमा करने का कार्य पूर्ण किया*
*प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं सहित अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन फार्म सभी प्रत्याशियों द्वारा शांति पूर्ण जमा किए गए आज जमा करने का अंतिम दिन था शाम 5 बजे तक
*अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन आए*
*विनोद सुल्लेरे,
*रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव
*लोहेंद्रा वर्मा,
उपाध्यक्ष पद पर एक भूपेंद्र सिंह ठाकुर
सचिव एक मनोरंजन सिंह ठाकुर
*कोषाध्यक्ष पद पर*
खुमान सिंह भदोरिया
सी पी वर्मा
*सह सचिव*
पी के पल
*पुरुष कार्यकारिणी मैं पांच फॉर्म आए*
अब्दुल ताहिर
नरेंद्र कुमार
अनवर राजा,
भरती
सैय्यद आबिद हुसैन
*महिला पद पर*
रस्वंती राजपूत
फिरोजा खान
अन्य प्रत्येक प्रत्याशी आवेदन के साथ पद अनुसार राशि अध्यक्ष पद के लिए
राशि 20000 हजार रुपए
उपाध्यक्ष पद, के लिए 18000, हजार रुपए*
सचिव पद के लिए16000,
सह सचिव के लिए 12000
पुरुष कार्यकारिणी के लिये 5000
महिला कार्यकारिणी के लिए 5000
प्रतिभूति राशि जमा की गई।
प्रकोष्ठ चुनाव कार्यक्रम शेड्यूल इस प्रकार है*
,18/3/21को स्क्रुटनी
19/3 /21नाम वापसी
व अंतिम सूची शाम पाच बजे
,टेंडर वोटिंग 5/4/21
मुख्य वोटिंग मतदान 7/4/21
*मतगणना*
*7/4/21*
और शपथ ग्रहण समारोह दिनक 10/4/2021 को पुरानी जिला न्यायालय
परिसर
शाहजहानाबाद भोपाल मैं होगा।