अब लौट के नहीं आएंगे विष्णु तिवारी की जिंदगी में वो दिन

*

उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में विष्णु तिवारी (43) के बीस साल तक रेप की सजा काटने के बाद हाईकोर्ट ने बताया है कि उसने रेप ही नहीं किया*

वो बेकसूर है

*विष्णु 23 साल का था जब उस पर रेप का आरोप लगा था

 अब वो 43 साल का अधेड़ हो गया है 

विष्णु का कहना है कि गांव में किसी से जमीन का झगड़ा हुआ था, उसने किसी लड़की को पैसा देकर उस पर ये रेप का आरोप लगवा दिया

 हाईकोर्ट ने इस मामले में बहुत सख्त टिप्पणी की है. लेकिन विष्णु के जिंदगी के जो 20 साल हैं वो कोई लौटा नहीं सकता*