न्यूज़ आज दिनांक 24 11 2021 को भोपाल गैस राहत अधिवक्ता प्रकोष्ठ में रंगारंग भव्य शपथ ग्रहण समारोह एवं दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री मध्य प्रदेश शासन मंत्री विश्वास सारंग जी उपस्थित हुए एवं अध्यक्षता श्री सुदीप तिवारी जी माननीय रजिस्ट्रार महोदय एवं अपर कल्याण आयुक्त श्री माननीय सुदीप श्रीवास्तव साहब उपायुक्त श्री अमित निगम साहब और गैस राहत अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे अध्यक्षीय भाषण श्री लोहेंद्र वर्मा द्वारा बोला गया कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य भूमिका में भोपाल गैस राहत अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सचिव श्री मनोरंजन सिंह ठाकुर ने की उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर सह सचिव पी.के पाल कोषाध्यक्ष सी.पी वर्मा पुरुष कार्यकारिणी में =====श्री सैयद आबिद हुसैन रमाशंकर भारती खुमान सिंह भदोरिया अब्दुल ताहिर नंदकिशोर पलैया महिला कार्यकारिणी रसवंती सिंह जी फिरोजा खान उप अपस्थित रहे।